टेलीकॉम मार्केट में धूम मचने क बाद जिओ ने अब ऑनलाइन कैब बुकिंग की फिल्ड में उतरने की तैयारी में है
रिपोर्ट्स के अनुसार जिओ इस साल के लास्ट या अगले साल के शुरुआत में जिओ कैब सर्विस शुरू कर सकती है जो ओला और उबर की तरह एप्प आधारित होगी 

रिपोर्ट्स की मानें तो जिओ ने सर्विस को स्टार्ट करने के लिए 600 कैब का आर्डर भी दे दिया है जिनकी संख्या बाद में बढ़ाई जाएगी
जिओ की कैब सर्विस आने क बाद ओला और उबर से जिओ कैब की प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है
और अगर प्रतिस्पर्धा होती है तो इसका सीधा फायदा पब्लिक को होने वाला है
Comments
Post a Comment